Thursday, April 12, 2018

मिलक फॉर्मुला

मिलक फॉर्मुला
हमारे देश मे ज्यादा तर पशु आहार स्थानिय मिलने वाले खल ,अन्नाज एवं त्तवो से  ही बानाया जाता है l ज़िसकी वज़ह से आम तोर पर उसमे कुछ ज़रूरी प्रोटीन, मिनेरल आदि की  क्मी रहने से उसके रीज़ल्ट अछे नही आते l  स्थानिय मिलने वाले खल और त्तव की वहां के पशुओ मे कमी नही होती l  कमी तो जो त्तव उसको नही मिल रहे l  कुछ त्तव मोसम की वजह से भी अनीवार्य है l
अगर बिना कुछ ज्यादा लागत के इन्हे पूरा कर लिया जाय तो रीजल्ट सुधारे जा सकते हैं l 
हमारा मिलक फारमुला इसी दिशा मे एक कदम  है l
इसमे अमिनोऐसीद है जो की पशुओ के रुमन मे खत्म हो जाते हैं l इसके इलावा इसमे विटा मिन, क्लशीय़ाम, लिविर टानिक भी हैं l  यह एक हरबल मिशरन है ज़िसका कोई साइड एफक्ट नही है l
हम कई अछी कम्पनी को भी दे रहे हैं l  इसको अपनी फीड मे 150-200 ग्राम  प्रति 100 किलो  मे मिलायें l आप को नीराशा नही होगी l 

कुछ लोग बाईपास फैट और बाईपास प्रोटीन का शुझाव देते है जो की एसे है मानो एक दिल के मरीज को बाईपास सरजरी का शुझाव देना ब्जाय उसको सही पोषण से ठीक करना l 
हमारा संप्रक 9896040988,9315567495 है l  Our website www.gpfindia.in
Email- gpfindia.in@gmail.com

Our facebook page 

https://www.facebook.com/Cattle-Feed-Supplements-India-1863297380600754/

No comments:

Post a Comment