Wt Formula इस्तेमाल करने का तरीका-
मान लो एक दिन में 2 क्विंटल फीड लगती है तो 5-6 किलो फीड में 300 ग्राम Wt Formula सूखा मिलायें इसके बाद उसमे सोया refined तेल मिलायें (1ltre प्रती 100 किलो प्रती दिन फीड लागत के हिसाब से ) इसे ब्रायलर के सभी फीडरों में टॉप ड्रेसिंग करें l यह दिन में एक बार करें और हफ्ते में लगातार चार दिन करें l इसकी Dose 150 ग्राम प्रति क्विंटल फीड लागत की दर से है l आप Wt Formula एक दिन के बच्चे को देना शुरू कर सकते हैं और पूरे 35-40 दिन तक दे l
हफ्ते के इन चार दिन के दौरान पानी में 2-3 घंटे के लिए एलेक्ट्रॉल का पानी दें l इसकी दर 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की खपत हो सकती है l हमे पूरी उम्मीद है की इससे आपका जानवर पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा और वज़न भी जल्दी पकड़ेगा I
Insights of various Poultry issues by an expert with 3 decades of experience in Poultry nutrition and management | Manufacturer of Feed Supplements/Additives and Consultant | Call: +919896040988 | Visit: http://www.gpfindia.in
Tuesday, July 17, 2018
Wt Formula ( Method Of Use)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment