Saturday, May 19, 2018

प्रोडक्ट्स  कैसे इस्तेमाल करें l

प्रोडक्ट्स  कैसे इस्तेमाल करें l
हमारे सभी प्रोडक्ट्स फीड मे देने वाले हैं l  कोई  भी  प्रोडकत  पानी वाला नही  हैं l इनको  इस्तेमाल करने का तरीका इस प्रकार हैं l
1. Wt Formula इस्तेमाल करने का तरीका- 
मान लो एक दिन में 2 क्विंटल फीड लगती है तो 5-6 किलो फीड में 300 ग्राम Wt Formula  सूखा मिला कर ब्रायलर के सभी फीडरों में टॉप ड्रेसिंग करें l  यह दिन में एक बार करें और हफ्ते में लगातार चार दिन करें l  इसकी Dose 150 ग्राम प्रति क्विंटल फीड लागत की दर से है l  आप Wt Formula  5-6 दिन के बच्चे को देना शुरू कर सकते हैं  और पूरे 35-40 दिन तक दे l
हफ्ते के इन चार दिन के दौरान  पानी में 2-3 घंटे के लिए एलेक्ट्रॉल का पानी दें l इसकी दर 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की खपत हो सकती है l  हमे पूरी उम्मीद है की इससे आपका जानवर पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा और वज़न भी जल्दी पकड़ेगा I

Egg Formula - इसको 150-200 ग्राम प्रति  100 किलो  फीड मे मिला कर नियमित रुप से दें l  इससे अंडा ठीक समय पर शुरू होगा और मुर्गी अछी प्रोडक्शन  देगी l  Egg Formula  कबुतर या शहद की मखीयों को भी दिया जा सकता हैं l इससे उनमे अंड़े बनाने की क्शम्ता  बढेगी l  कबूतर की फीड मे 100 ग्राम प्रती किलो फीड की दर से नियमित रुप से दें l  शहद  की मकखी को 100 ग्राम प्रती 1 किलो  गुड मे मिला कर उनके ड़ीबों मे छोटी छोटी गोलियां बना कर डालें l रानी मखी ज्यादा अंड़े देगी और दूसरी मकखीयां ज्यादा बढ़ेगी l 

All in One Formula -
इसको फीड मे 200 ग्राम  प्रती 100  किलो फीड के नियमित रुप से दें l इससे फीड मे डलने वाली  लगभग सभी दवाये पूरी हो जयेंगी l पेक्ट मे एक 100  ग्राम  की  एक  थेली  है जो  की  टाक् सिन  बाएन्डर है l  इसे भी बीच मे मिलाना है l 

Milk Formula -
इसको  पशुओं की खुराक मे 150-200ग्राम  प्रती 100 किलो फीड मे मिला कर नियमित रुप से देना है l  इसके इलावा आप  25-30 ग्राम प्रति जानवर इसको आटे मे मिला कर सीधे जानवर के मुह मे भी दे सकते हैं l (हमारे सभी प्रोडक्ट्स फीड मे देने वाले हैं l )

Goat / Pig Formula 

यह दोनो प्रोडक्त भी  150-200ग्राम प्रती 100 किलो फीड  मे मिला कर या फिर सीधे जानवर को 25-30 ग्राम प्रती जानवर, आटे मे मिला कर दिया जा सकता है l 

Pets Care Formula -

यह प्रोडकत  कुत्तों को घर मे बने खाने देने मे आसानी देता है l  आप घर मे कुछ भी जैसे  Chicken , चावल आदी कुत्तों के लिए बनायें और उसको ठंडा कर के उसमे 4-5ग्राम /प्रती जानवर के उस खाने मे  Pets Care Formula  डालें l  इस से उसमे ज़रूरी  Vitamins /Minerals  की पूर्ती हो जायेगी l  आपको बाजार से महंगी ready made फीड की ज़रूरत नही है l 

Heat Formula -

यह प्रोडक्ट गर्मी मे होने वाले Heat Stroke से मूर्गींयों /ब्रोईलर  को बचाता है l दिन मे 12.00 य़ा 1.00 बजे 50 ग्राम  प्रती 1000 जानवर की दर से इसे 2-3 किलो  फीड मे मिला कर उनके फीडर मे ऊपर ऊपर डालें l  इसका असर 3-4 घंटे रहेगा और वह दोपहर के समय होने वाले Heat Stroke  से जानवर को बचायेगा l  इसको केवल ग्रमी वाले दिन ही इस्तेमाल करें l 

Toxin Binder /Liver /Trace Mineral  Formula -

यह सभी फीड मे डलने वाली रेगुलर item हैं l  इनको 50 ग्राम प्रति  100 किलो  फीड  मे   रेगुलर देना हैं l  Toxin Binder  फीड मे फंघस से बचाता हैं l  liver Formula  जानवर के liver को दरुस्त रखता हैं l  Trace मिनेराल, फीड मे minerals की कमी नही होने देता l 

1 comment:

  1. Alternatively, a glance at|check out} a few of the the} hottest slot games 토토사이트 below and the place to find out|to search out} them in Hong Kong. Choose a on line casino from our record of the most effective Hong Kong on-line casinos, hit the register button and enter your information to open an account. Players are additionally capable of to} set limits on their deposits or losses and might entry their transaction historical past to see every guess, deposit and withdrawal from the previous 12 months. The commonplace deviation for pai gow poker is the bottom out of all common on line casino games. Many on line casino video games, particularly slot machines, have extremely high commonplace deviations.

    ReplyDelete