प्रोडक्ट्स कैसे इस्तेमाल करें l
हमारे सभी प्रोडक्ट्स फीड मे देने वाले हैं l कोई भी प्रोडकत पानी वाला नही हैं l इनको इस्तेमाल करने का तरीका इस प्रकार हैं l
1. Wt Formula इस्तेमाल करने का तरीका-
मान लो एक दिन में 2 क्विंटल फीड लगती है तो 5-6 किलो फीड में 300 ग्राम Wt Formula सूखा मिला कर ब्रायलर के सभी फीडरों में टॉप ड्रेसिंग करें l यह दिन में एक बार करें और हफ्ते में लगातार चार दिन करें l इसकी Dose 150 ग्राम प्रति क्विंटल फीड लागत की दर से है l आप Wt Formula 5-6 दिन के बच्चे को देना शुरू कर सकते हैं और पूरे 35-40 दिन तक दे l
हफ्ते के इन चार दिन के दौरान पानी में 2-3 घंटे के लिए एलेक्ट्रॉल का पानी दें l इसकी दर 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की खपत हो सकती है l हमे पूरी उम्मीद है की इससे आपका जानवर पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा और वज़न भी जल्दी पकड़ेगा I
Egg Formula - इसको 150-200 ग्राम प्रति 100 किलो फीड मे मिला कर नियमित रुप से दें l इससे अंडा ठीक समय पर शुरू होगा और मुर्गी अछी प्रोडक्शन देगी l Egg Formula कबुतर या शहद की मखीयों को भी दिया जा सकता हैं l इससे उनमे अंड़े बनाने की क्शम्ता बढेगी l कबूतर की फीड मे 100 ग्राम प्रती किलो फीड की दर से नियमित रुप से दें l शहद की मकखी को 100 ग्राम प्रती 1 किलो गुड मे मिला कर उनके ड़ीबों मे छोटी छोटी गोलियां बना कर डालें l रानी मखी ज्यादा अंड़े देगी और दूसरी मकखीयां ज्यादा बढ़ेगी l
All in One Formula -
इसको फीड मे 200 ग्राम प्रती 100 किलो फीड के नियमित रुप से दें l इससे फीड मे डलने वाली लगभग सभी दवाये पूरी हो जयेंगी l पेक्ट मे एक 100 ग्राम की एक थेली है जो की टाक् सिन बाएन्डर है l इसे भी बीच मे मिलाना है l
Milk Formula -
इसको पशुओं की खुराक मे 150-200ग्राम प्रती 100 किलो फीड मे मिला कर नियमित रुप से देना है l इसके इलावा आप 25-30 ग्राम प्रति जानवर इसको आटे मे मिला कर सीधे जानवर के मुह मे भी दे सकते हैं l (हमारे सभी प्रोडक्ट्स फीड मे देने वाले हैं l )
Goat / Pig Formula
यह दोनो प्रोडक्त भी 150-200ग्राम प्रती 100 किलो फीड मे मिला कर या फिर सीधे जानवर को 25-30 ग्राम प्रती जानवर, आटे मे मिला कर दिया जा सकता है l
Pets Care Formula -
यह प्रोडकत कुत्तों को घर मे बने खाने देने मे आसानी देता है l आप घर मे कुछ भी जैसे Chicken , चावल आदी कुत्तों के लिए बनायें और उसको ठंडा कर के उसमे 4-5ग्राम /प्रती जानवर के उस खाने मे Pets Care Formula डालें l इस से उसमे ज़रूरी Vitamins /Minerals की पूर्ती हो जायेगी l आपको बाजार से महंगी ready made फीड की ज़रूरत नही है l
Heat Formula -
यह प्रोडक्ट गर्मी मे होने वाले Heat Stroke से मूर्गींयों /ब्रोईलर को बचाता है l दिन मे 12.00 य़ा 1.00 बजे 50 ग्राम प्रती 1000 जानवर की दर से इसे 2-3 किलो फीड मे मिला कर उनके फीडर मे ऊपर ऊपर डालें l इसका असर 3-4 घंटे रहेगा और वह दोपहर के समय होने वाले Heat Stroke से जानवर को बचायेगा l इसको केवल ग्रमी वाले दिन ही इस्तेमाल करें l
Toxin Binder /Liver /Trace Mineral Formula -
यह सभी फीड मे डलने वाली रेगुलर item हैं l इनको 50 ग्राम प्रति 100 किलो फीड मे रेगुलर देना हैं l Toxin Binder फीड मे फंघस से बचाता हैं l liver Formula जानवर के liver को दरुस्त रखता हैं l Trace मिनेराल, फीड मे minerals की कमी नही होने देता l