ब्रायलर के लिए सीधा सीधा फीड फार्मूला -
मक्का 60%
सोया डी ओ सी 35%
तेल. 5%
All in One Formula. 200 gm प्रति क्विंटल
******* ******** ******
मुर्गी के लिए सीधा सीधा फीड फार्मूला
बाजरा + मक्का. 55%
सोया डी ओ सी. 25%
डी आर बी ( राइस पोलिश से तेल निकाल कर). 10%
मार्बल पत्थर पाउडर. 10%
नमक. 400gm
All In One Formula. 200 gm
अपनी फीड बंनाने के फायदे
1. ज्यादातर फीड में डलने वाले मक्का व् बाजरा लोकल मिल जाते हैं l
2. अपनी फीड खिलाने से आप उसे मौसम अनुसार ढाल सकते हैं l.
3. कोई बीमारी आने पर आप उसका कारण और निदान जान सकते हैं
4. अपनी फीड की FCR हमेशा अछि रहती है l.
5. मक्का, बाजरा , सोया के रेट कम् आने पर आप उसे स्टाक कर फीड को सस्ता कर सकते हैं l
6. फीड बंनाने का अनुभव आपको एक सम्पूर्ण फार्मर बनाता है l
फीड बंनाने की सावधानियां -
1. अगर आप यह सोचते हैं की ज्यादा विटामिन और अन्य दवाएं ज्यादा मात्रा में देने से बीमारी नहीं आएगी तो यह गलत है क्योंकि ज्यादा मात्रा में डालने से विटामिन्स की अपनी टॉक्सिसिटी है l
2.कई बार ज्यादा टोक्सिन बाइंडर भी crd का कारन बनता है l
3.जरूरत से ज्यादा प्रोटीन, कैल्शियम और unbalanced एमिनो एसिड का प्रयोग Gout का कारण बनता है l
4. FCR बढ़ाने के चक्कर में कई बार हम जरूरत से ज्यादा अनाज देते रहते है जो फैटी लिवर का कारण बनता है l दरअसल ज्यादा अन्नाज/ कैलोरी केवल ज्यादा सर्दी या ज्यादा गर्मी में ही चाहिए l
कैसे करे फीड में कैलोरी और प्रोटीन कैलकुलेट
1. मक्का 60% ( मक्का में कैलोरी 3300kcal). 1980 kcal.
2. सोया डी ओ सी. 35% ( कैलोरी 2300 kcal ). 805Kcal.
3. तेल 5%. ( कैलोरी 7000 kcal ). 350 kcal
Total 3135 kcal.
प्रोटीन
1. मक्का 60% ( मक्का में प्रोटीन 8%). 4.8%
2. सोया 35%. ( 50%). 16.5%
3. तेल. ( Nil). Nil
Total. 21.3 %
विभिन खाद्द्य उत्पाद की कैलोरी & प्रोटीन और उनके इस्तेमाल की लिमिट
मूंगफली DOC. 2300 & 45%. ( Limit 15-20%)
सरसों. DOC. 2400 &. 45%. ( Limit 5-7%)
माछी. 1800 &. 45%. . ( Limit 7-8%)
सूर्यमुखी 1600 &. 30%. ( Limit 8-10%)
पोल्ट्री फीड में Lysine और Methionine का महत्व-
1. Lysine और Methionine फीड के अभिन अंग हैं l
2. Bird के फीड खाने से लेकर उसे पचाने तक और विभिन बीमारियों से बचाने तक इन दोनों का योगदान है l.
3.यदि फीड को सही तौर पर बैलेंस कर के बनाया गया है तो इनको अलग से डालने की कोई जरूरत नहीं है l
4. फीड में इनका सही संतुलन बहुत जरूरी है ज्यादातर इनकी 1:3 की ratio रखी जाती है l.
5. आप प्रोटीन कम् करके परंतु Lysine और Methionine को पूरा और संतुलित करके भी अच्छे रिजल्ट ले सकते हैं l
6. हमारे उत्पाद Egg Formula, Wt Formula, All in One Formula इत्यादि इसी को ध्यान में रखकर बनायें गएँ है l