Wednesday, June 21, 2017

Problems in Feed making ( Hindi)

ब्रायलर में वज़न और ऍफ़ सी आर  कम् आने के कारण -

जब आप पक्षी को मौसम के अनुसार फीड तैयार नहीं कर के  देते तो पक्षी फीड खाके उसे बाहर निकाल देता है और उस फीड का जो. ऍफ़  सी आर मिलना चाहिए और जितना वज़न बढ़ना चाहिए वो नहीं मिलता  उद्धiरण के लिए मान लो एक मौसम में आपको खाने में दःही चाहिए परन्तु आप देसी घी खाएं तो घी महंगा और पौष्टिक होने के बावजूद आपकी सेहत नहीं बनेगी और साथ में आपका पेट या लिवर ख़राब होने का डर रहेगा  l   फीड में  मौसम अनुसार lysine और
Methionine की आवशकता तैय करके उसमे डालने वाली वस्तुएं निर्धारित करनी चाहियें  l  जैसे की कब आपको ज्यादा मक्का डालना है , कब आपको ज्यादा बाजरा डालना है , कब आपको उसमे सोया/ मच्छी / सरसों खली / मूंगफली खली / एम् बी एम्म /. आदि डालनी है l   या कभी आपका फार्मूल  बिगड़ भी जाये तो उसे कैसे ऊपर से  Lysine   या  Methionine  डाल  के बैलेंस करना है l   अभी हमने अजमेर का दौरा करने पे  पाया की वहां के मौसम के हिसाब से वहां आजकल ज्यादा  Methionine की जरूरत ही नहीं है l  ऐसे में अग्गर फार्मर भाई ज्यादा एम् बी एम्म डालेंगे तो रिजल्ट्स कहाँ आएंगे l   तो एकमात्र उपाय है की आप ऊपर से  lysine या Methionine   या  विटामिन्स / मिनरल्स  डाल के फीड के बैलेंस करना सीखें l   हमारा " All in One Formula"   इसी दिशा में एक कदम है l